शुक्रवार, 5 नवंबर 2010

जीवन क्या हो जीवन

जीवन क्या हो जीवन,
गर न हो इस में आशाएं.
विलाशिता की महत्व ही क्या,
जब न सहनी पड़ी हों विपदाएं.
--
जब पा ही लिया है तुम ने सब कुछ,
फिर मन में ये बेचैनी क्यूँ
जब दुनियां के तुम हो ना सके
दुनियां क्यूँ पूछे कौन हो तुम.
--
सुख तो तब था, जब तुम रहते
माता-पिता के चरणों में
वृद्धों की तुम करते सेवा
रहते उनके सरणों में.
--
सुनो सिंह, अभी भी है वक़्त
आ लौट चलो उन गलिओं में
आलिन्गंबध तुम्हें करने को
अपने हों जिन गलिओं में.
--
या फिर तुम अब वही करो
जो हर सक्श यहाँ कर जाता है
मिटा अपनी ओ हस्ती
बंजारा सा रह्जाता है.
बंजारा सा रह्जाता है.

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2010

जिन्दगी

आशान नहीं है जिन्दगी,
कल्पना की उड़ानों सी.

हर वक़्त इम्तहान लेती है,
लहू लुहान कर ये जिंदगी.

इन्तहां तो तब है, जब सोचना भी हो मुश्किल,
मुश्किलों का कारवां बना देती है जिंदगी.

हस्ते मुस्कुराते पल, हो कोई ये याद नहीं,
अब तो हर पल ही, रुला जाती है ये जिन्दगी.

जब कहने को हो बहुत कुछ, पर जुबाँ हो खामोश,
न जाने ऐसे कितने दिन, दिखा जाती है ये जिन्दगी.

जिंदगी ए जिंदगी, जिंदगी ऐ जिंदगी.

शुक्रवार, 22 जनवरी 2010

क्यूँ दहलता है दिल मेरा, मेरे ही इस देश में

क्यूँ दहलता है दिल मेरा, मेरे ही इस देश में,
क्यूँ अंजाना सा हूँ मैं, अपने ही परिवेस में.

क्यूँ न लूँ अब मैं आनंद, उस चांदनी रात का,
जो होता था शुकुने दिल, हर खासो-आम का.

क्यूँ सताता है मुझे, डर बम बारूद का,
क्यूँ नहीं अब मैं परिंदा, खुले आसमान का.

क्यूँ ना मैं अब लड़ मरुँ, उन से जो आततायी हैं,
भ्रस्टाचार और हिंसा के, जो भी ये अनुयायी हैं.

बदल रहा है वक्त, कहीं इतना न ये बदल जाये,
कायरता पर्याय भारत का, कहीं एक दिन न बन जाये.

नेता जी !

सच्चाई से पर्दा कीजिये, रूह तक जल जाएगी,
अब न आयें हमारे घर, आह निकल जाएगी.

आप खुश हैं बस खुश रहें, रहें हमेशा गद्दों पे,
गलती से भी गलती ना हो, नजर ना पढ जाये गड्डों पे.

हम गड्डों में जीते हैं, यही हमारा भाग्य है,
फिर भी हम ने इनको चुना, लोकतंत्र का दुर्भाग्य है.

डूब मरो ऐ भारतवासी, तूम अब हृदयहीन हुए

डूब मरो ऐ भारतवासी, तूम अब हृदयहीन हुए,
छोड़ सौर्ध का अमृत, द्वेष के शौकीन हुए.

अच्छे कर्म अब कहाँ, यहाँ किसी को भाता है,
हर दिन एक नया कुकर्म, समाचारों मे छा जाता है.

मुंबई की पीड़ा, अब भी दिल मे भारी है,
अब आपस मे लड़ने की, तेरी मेरी बारी है.

बिहार, माह्रास्ट अब, पकिश्तान ऑर चीन हुए
डूब मरो ऐ भारतवासी, तूम अब हृदयहीन हुए.

कहाँ गए अब वो युवा, जो ओरों के काम आयें,
निःस्वार्थ और निश्छलता से, नित देश पे जो मिट जाएँ.

भार्स्तम से भी भ्रस्ट, अब वो हमारे नेता हैं,
लोकतंत्र के नाटक में, सब मंजे हुए अभिनेता हैं.

ये जात पात के बंधन, अब भी हम पे भारी है,
भरे पुरे समाज में अब भी, हर नारी बेचारी है.

सिड़ी चढ़े सफलता की, पर सोच पाषाण-कालीन हुए,
डूब मरो ऐ भारतवासी, तूम अब हृदयहीन हुए.